इंदौर के आज़ाद नगर में 20 जुलाई को हुई अंधी हत्या के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, नशे की 5 हज़ार की उधारी में दोस्तों ने ही करदी हत्या
रूचिवर्धन मिश्र – एसएसपी – इंदौर
इंदौर के आज़ाद नगर हुए 20 जुलाई कि रात को हुए अंधे कत्ल का खुलासा पुलिस ने किया है। इस हत्या में शमील 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । आरोपियों के पास से मृतक का मोबाइल और हत्या में इस्तमाल किया गया धारदार हथियार भी बरामद किया है।
दरअसल पुलिस को 20 जुलाई कि रात को सुचना मिली थी कि विराट नगर के खाली मैदान में बाइक के ऊपर खून से सनी हुई लाश पड़ी है । पुलिस ने गाडी के नंबर के आधार पर मृतक के परिजन को मौके पर बुलाया तो मृतक की पहचान अक्षय सिलावट के नाम से हुई । पुलिस ने मामले कि जाँच कि तो पता चला कि मृतक अक्षय सिलावट नशे का आदि था और नशीले पदार्थ बेचने का काम भी करता था।
इस अवैध काम के चलते हि उसकी पहचान छोटू पंडित से हुई थी। अक्षय ने छोटू पंडित से 5 हज़ार की उधारी थी जिसे वो लौटने के लिए आनाकानी कर रहा था। तब छोटू पंडित ने उसके दोस्त शुभम और विकास के साथ मिलकर हत्या करने का प्लान बनाया और विराट नगर के खाली मैदान में नशीले पाउडर को बेचने के लिए बुलाया और उसे वही मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।