Madhya Pradesh
व्यापम की कार्य-प्रणाली की समीक्षा करेगी मंत्रि-परिषद समिति
राज्य शासन ने व्यापम (प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड) की कार्य-प्रणाली और उसके विकल्पों की समीक्षा के लिए मंत्रि-परिषद समिति का गठन किया है। समिति एक माह में अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगी।
समिति में मंत्री श्री बाला बच्चन, श्री तुलसीराम सिलावट, श्री प्रियव्रत सिंह, श्री पी.सी.शर्मा और श्री तरूण भनोत सदस्य बनाये गये हैं।
प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार समिति के संयोजक होंगे। समिति बोर्ड की वर्तमान कार्य-प्रणाली, बोर्ड द्वारा संचालित कार्यो के निष्पादन के लिए संभावित विकल्प और कोई अन्य विषय, जो बोर्ड के कार्यों से संबंधित हों, पर विचार करेगी।