Madhya Pradesh
देवास जिले की उदयनगर तहसील में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 500 करोड़ म.प्र. टूरिज्म बोर्ड और क्लब महेन्द्रा के बीच हुआ करारनामा
देवास जिले की उदयनगर तहसील में पर्यटन विकास के लिये क्लब महेन्द्रा द्वारा 500 करोड़ निवेश किया जायेगा। उदयनगर में सर्व-सुविधा सम्पन्न टूरिज्म रिसॉर्ट बनाया जायेगा। हाल ही में Madhya Pradesh Tourism बोर्ड और क्लब महेन्द्रा के बीच इस बारे में करारनामा हुआ।
राज्य शासन ने उदयनगर तहसील में पर्यटन विकास के लिये क्लब महेन्द्रा को 90 वर्ष के लिए 22 हेक्टेयर जमीन लीज पर आवंटित की है। साथ ही पंजीयन स्टॉम्प शुल्क में 40 लाख की छूट दी गई है।
सरकार ने अन्य पिछड़ा वर्ग को शिक्षा और नौकरी में 27 प्रतिशत आरक्षण देने का वादा किया था। इससे जुड़ा विधेयक आज विधानसभा में पारित हो गया है। इससे जाहिर है कि हमारी सरकार न्याय करती है और न्याय में विश्वास रखती है- श्री कमल नाथ, मुख्यमंत्री