Madhya Pradesh
बैट्री से चलने वाले रिक्शा को चार्ज करते समय चालक की करंट लगने से मृत्यु
इंदौर – मंगलवार रात एक युवक की बैटरी चार्ज करते से समय करंट लगने से मौत हो गयी । मृतक बैटरी वाली रिक्शा चलाता था और उसे चार्ज करते समय करंट की चपेट में आ गया । वही पुलिस को अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है ।
वीओ – घटना बाणगंगा थाना क्षेत्र के मरीमाता की है । यह एक युवक की करंट लगने पर उसका दोस्त उसे एमवाय अस्पताल लेकर पहुँचा जहाँ डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया । मृतक का नाम जगदीश सोनी है । मृतक के दोस्त के अनुसार वो ऑटो रिक्शा चलाता है और बैटरी चार्ज करते समय उसे करंट लगा था ।
फिलहाल मामले में पुलिस ने मर्गकायम कर शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है ताकि मौत के कारण की सही वजह का खुलासा हो सके ।