ट्रेड रिसर्च एडवाइजरी मामला : पुलिस एक दर्जन से अधिक लोगों को और बना सकती है आरोपी, आफिस से मिले हार्डडिस्क फोरेंसिक जांच को भेजी, सभी कॉलेज को पुलिस ने चिट्ठी भेजी की एडवाइजरी कंपनियों में नहीं दें प्लेसमेंट
शैलेन्द्र सिंह चौहान ,एएसपी,इंदौर
इंदौर – में विजय नगर थाना क्षेत्र स्थित मंगल सिटी बिल्डिंग में चल रहे एवाईजरी कंपनी पर पुलिस ने पिछले कुछ दिन पहले छापा मार कार्यवाही कर वह से काल के माध्यम से लोगो को ठगने की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने वहा काम कर रहे कर्मचारियों को गिरफ्तार किया था लेकिन पुलिस की गिरफ्त से कंपनी के मालिक फरार है।वही पुलिस अपनी जाँच में एक दर्जन से ज्यादा और भी आरोपी बना सकती हे वही पुलिस ने जो कंप्यूटर सिस्टम जब्त किये थे उनको पुलिस अब जाँच के लिए फोरेंसिक जाँच के लिए भेज रही है जिससे की फोरेंसिक जाँच में कुछ नए तथ्य पुलिस को मिलेंगे तो पुलिस पुनः आरोपियों को फोरेंसिक जाँच में नए तथ्य आने के बाद रिमांड पर लेगी इसके अलावा पुलिस को ये भी जानकारी लगे हे की एडवाइजरी कंपनी सबसे ज्यादा प्लेसमेंट में आगे रही है चाहे कालेज हो या फिर स्कूल अब पुलिस स्कूल कालेजों को भी एक पत्र लिखेगी वही एडवाइजरी कंपनी जो लोग नौकरी करते हे उनके ब्लेंक चेक रखती हे जो कानूनन तोर पर गलत है।वही पुलिस नेहा गुप्ता और उसके पति की तलाश में अलग अलग जगह छापे मार कार्यवाही कर रही है।पुलिस को एक माह पहले अस्पताल से सुचना मिली थी कि नेहा गुप्ता डिलेवरी होने के बाद अपने पति के साथ फरार हो गई है पुलिस ने कुछ लिस्ट भी सेबी को इस कंपनी को ब्लेक लिस्ट करने के लिए भेजी है।