Madhya Pradesh
इंदौर नगर निगम में आग, भगदड़ में निकाले कई दर्जन एलपीजी सिलेंडर वरना हो जाता शहर के बीचों बीच बड़ा धमाका
इंदौर – निगम परिसर में अचानक आग लगने के बाद स्टोर के कर्मचारी बाहर भागे, करीब 5 मिनट बाद आये निगम के टैंकर से आग पर काबू का प्रयास किया, उस दौरान आग विधि कक्ष तक पहुच गई तथा लपटे और तेज हो गई। हाल ही में नगर निगम का बड़ा टैंकर और फायर ब्रिगेड गाड़ी पहुची। मशक्कत जारी है।
कर्मचारियों की भीड़ जमा।