Madhya Pradesh
तक़रीबन दो माह बाद मिला कुलपति – रेणु जैन बनी इंदौर के डीएवीवी की नई कुलपति
इंदौर। देवी अहिल्या बाई विश्व विध्यालय में दो माह से खाली पड़ी कुर्सी ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी की गणित विभाग ही डीन डॉ रेणु जैन संभालेंगी। प्रदेश गवर्नर आनंदीबेन पटेल ने आदेश जारी कर जानकारी दी।