इंदौर
युवतियों को फुसला कर ले गए, दुष्कर्म किया, परिवारजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया
पीएस ठाकुर , थाना प्रभारी
इंदौर की खजराना पुलिस ने नाबालिक युवतीयो से शादी का झूठा झांसा देकर और रास्ते मे आगे छोड़ने को लेकर दुष्कर्म करने वाले दो आरोपीयो को पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है।
खजराना थाना क्षेत्र में रहने वाली दो नाबालिक युवतियों को पड़ोस में ही रहने वाले आरोपी गणेश अखण्ड ओर विकाश ने अपने पड़ोस में ही रहने वाली युवतियो को बहला भुसलाकर भाग कर ले भागे थे और उनके साथ दुष्कर्म किया था परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने छानबीन कर दोनो युवतियो को दस्तियाब कर परिजनों के सुपुरत कर आरोपी गणेश और विकाश को गिरफ्तार कर लिया है