इंदौर की नॉन स्टॉप चाकूबाजी , इस बार 50 वर्षीय बुज़ुर्ग को घर में घुस के उतरा मौत के घाट , क्या इतना मुश्किल जो गया है चाक़ूबाज़ी पर नकेल कसना ?
इंदौर – मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले शहर इंदौर में चाकूबाजी बेलगाम हो चुकी हैं , हर माह दर्जनों वरदान में कई लोग जान से हाथ धो रहे हैं तो कई गंभीर घायल हो रहे हैं , ऐसा लग रहा ही की इंदौर पुलिस चाक़ूबाज़ी की नब्ज़ ही नहीं पकड़ पा रही है, रोज़ चाक़ूबाज़ी के गंभीर मामले शहर की सुर्खिया बनते जा रहे हैं और बदमाश इतने बेख़ौफ़ की फेसबुक पर खुले आम धमकियाँ देते फिर रहें हैं।
ऐसा ही ताज़ा मामला इंदौर के पॉश इलाके एमआईजी में सामने अयया जहाँ देर शाम नकाबपोश बदमाश ने बुजुर्ग महिला पर चाकू से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया , मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भिजवाया।
मामला देर शाम एमआईजी थाना क्षेत्र के जगजीवन राम नगर का है यहां रहने वाली 50 वर्षीय बुजुर्ग राधाबाई कुशवाह पर नकाबपोश बदमाश ने घर में घुसकर अचानक धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया जिससे बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है , वही बताया जा रहा है कि महिला के पति की 2 साल पहले जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई थी जिसमें एक सुसाइड नोट भी शामिल था।
पिछले 13 वर्षों से महिला किराए से पीयूष गांधी के मकान में रह रही है, 1 साल पहले सुमेर पंडित नामक बदमाश ने मकान खाली करने को लेकर धमकी भी दी थी जिसकी शिकायत थाने पर की गई थी।
इसमें कोई दो राय अब नहीं रही की बदमाश बेख़ौफ़ होकर घर में , गलियों में , बाज़ारों में , मैदानों में जमकर चाकू और धारदार हथियार चला रहे हैं और पुलिस घटना के बाद डैमेज कंट्रोल करने में लगी हुई है।