एसएसपी ने बच्चों से कहा : हर मुसीबत का डट के सामना करो, बड़ा अधिकारी बनना है तो एकाग्र मन से पढ़ाई करो – इंदौर के तिलक नगर स्कूल में हुई बच्चों से मुख़ातिब
रुचि वर्धन मिश्र ,एसएसपी, इंदौर
इंदौर एसएससी रूचि वर्धन ने तिलक नगर थाना क्षेत्र के निधि वन स्कूल में पहुंचकर स्कूली बच्चों से संवाद किया रुचि वर्धन ने बच्चों को आने वाले समय में किस तरह से पढ़ाई कर आगे बढ़ना है इस बात से अपनी बात की शुरुआत की तो वही किसी भी बात का डर दिल और दिमाग से निकाल कर डट के सामना करने की बात भी एसएसपी ने कही जहां बच्चों ने तो कोई सवाल एसएसपी से नहीं किया लेकिन एस एसपी रूचि वर्धन ने बच्चों से साफ तौर पर कहा आपको आज से ही आगे बढ़ने के लिए एक नहीं रहा चुनना है अगर आपको आगे बड़ा बनना है कोई अधिकारी बनना है तो आपको उसके लिए बेहतर कठिन परीक्षण करना पड़ेगा पढ़ाई करना पड़ेगी तो आप आगे बढ़ सकते हैं किसी भी व्यक्ति से डरकर भागने की कोई जरूरत नहीं है आपको हिम्मत से उसका सामना करना है अगर आपको आपके क्षेत्र में या कोई घटना आपको पता है यह आपके साथ कुछ भी होती है तो आपको तुरंत पुलिस को उसके बारे में सूचित करना है और भी अन्य जानकारियां बच्चों के समक्ष रखी इस आयोजन में बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं मौजूद थे वही संवाद के आयोजन में क्षेत्र के एएसपी सीएसपी स्कूल के प्रिंनसिपाल टीचर मौजूद थी।