बदमाश की बिजली चोरी करने पर लाइन काटी तो पड़ोसी के मीटर से लेने लगा, उसके चक्कर मे बिजली विभाग ने पड़ोसी की भी लाइन काट दी
केपी सिंह कुशवाह, संगम नगर झोन प्रभारी, इंदौर
इंदौर – मध्यप्रदेश में बिजली विभाग बिजली संकट को दुरुस्त करने में लगी है वहीं दूसरी ओर गुरुवार देर शाम संगम नगर जोन प्रभारी द्वारा धर्मेंद्र ठाकुर नामक व्यक्ति के घर का कनेक्शन काटने के बावजूद भी पड़ोसी से कनेक्शन लेकर चला रहा था जिसके चलते पड़ोसी पर भी चालानी कार्रवाई की गई है।
इंदौर के संगम नगर क्षेत्र में पिछले दिनों बदमाश धर्मेंद्र ठाकुर के घर पर बिजली विभाग द्वारा डायरेक्ट लाइन चलाने के मामले में संज्ञान लेते हुए कनेक्शन काटा गया था और उस पर चालानी कार्रवाई की गई थी जिसके बाद से ही वह पड़ोसी से बिजली लेकर अपने घर रोशन कर रहा था जब यह बात जोन प्रभारी को पता चली तो वह तुरंत पूरे स्टाफ के साथ चेकिंग पर पहुंचे और उन्होंने मौके पर धर्मेंद्र ठाकुर के घर को पड़ोसी अपने मीटर से डायरेक्ट लाइन दे रखी थी जिस पर पड़ोसी पर भी चालानी कार्रवाई की गई है पड़ोसी को पहले ही हिदायत दी गई थी कि वह 1 मीटर से पड़ोसी को कनेक्शन ना दे जिसके बाद भी मौके पर लाइट देते हुए पाया गया।
संगम नगर जेडो व उनकी टीम द्वारा पड़ोसी के यहां से तार व मीटर की रीडिंग चेक की गई है जिसके आधार पर उस पर चालानी कार्रवाई की बात कही जा रही है।