पहले ज़हर खा इंदौर में रहने वाली अभिनेत्री से शादी की, लाखों रुपये हड़पे फिर तीन तलाक भेज दिया : एंड
इंदौर। भोजपुरी एक्ट्रेस को भेजा तलाकनामा, लिखा- अभी दो और भेजूंगा, महिला बोलीं- दूसरी शादी की फिराक में है।
फिल्मों में काम कर चुकी एक भोजपुरी एक्ट्रेस ने अपने पति पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। उसका कहना है कि पहले तो पति गायब हो गया और अब उसने तलाकनामा भिजवा दिया है। उसका कहना है कि ये तो पहला है, कुछ दिन बाद दो और भेजूंगा।
महिला इसके खिलाफ पुलिस ने पास पहुंची तो जवाब मिला कि उस पर केस नहीं बनता है। एक्ट्रेस का कहना है कि परिजन पति की दूसरी शादी कराने की फिराक में है।
मामला चंदननगर थाना क्षेत्र के ग्रीनपार्क कॉलोनी का है। यहां रहने वाली रेशमा बी उर्फ अलिना शेख (29) ने पति अब्दुल्ला उर्फ मुदस्सिर बैग के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। अलिना मूलत: खजराना के सम्राटनगर में रहती है। वह भोजपुरी और हिंदी फिल्मों में काम कर चुकी है,अलिना का कहना है कि वह मुंबई में दस साल फिल्म और धारावाहिकों में काम कर चुकी हैं।
पांच साल पहले अब्दुल्ला ने उससे प्रेम का इजहार किया। मैंने शादी से इनकार किया तो उसने जहर खा लिया। तीन साल पहले हमने निकाह किया था।
उनका एक बेटा भी है,लाखों रुपए लेकर उन्होंने शादी की और फिर अचानक गायब हो गया , मैंने अपहरण की आशंका पर थाने में रिपोर्ट लिखवा दी।
पुलिस ने जांच की तो पता चला कि अब्दुल्ला उसकी मां, भाई और बहन के संपर्क में है। दबाव बनाने पर गुरुवार शाम वह थाने आ गया और बोलने लगा कि अलिना के साथ वह अब नहीं रहना चाहता और अपने भानजे के साथ चला गया।
अलिना का आरोप है कि अब्दुल्ला और उसके परिजन ने उसको धोखा दिया है। शादी के पहले उससे लाखों रुपए लिए थे अब उसे अकेला छोड़ रहे हैं।
परिजन उसके पति की दूसरी शादी करना चाहते हैं, उससे बुलवाते है कि मैैं तंग आ चुका हूं, रिश्ता यहीं खत्म करता हूं ।
अलिना के मुताबिक पति ने कोरियर से पिता के घर एक स्टांप पेपर भेजा , इसमें लिखा कि मैं तंग आ चुका हूं अपना रिश्ता यहीं खत्म करता हूं, तुम भी आगे की जिंदगी अपने तरीके से जी सकती हो। यह पहला तलाक है, दो और भेज दूंगा।
मैं पत्र देखते ही दंग रह गई, मेरा बेटा दो महीने का है उसकी तबीयत खराब है, अभी-अभी आईसीयू से डिस्चार्ज हुआ है इसकी देखभाल कैसे करूंगी ?
अब्दुल्ला उसे देखे बगैर ही चला गया। फिलहाल पुलिस में पीड़िता ने शिकायत की है वही पुलिस का कहना है कि इस पूरे मामले में जल्द दोनो पक्षो को बुलाया जाएगा और बैठकर कर पहले काउंसिलिंग करवाई जाएगी फिर यदि समाधान नही हुआ तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।