इंदौर
अच्छी पहल : स्ट्रेस को कम करने और परिवार के साथ समय बिताने के लिए इंदौर पुलिस के जवानों और उनके परिवार को दिखाई गई ‘सुपर 30’
एसएसपी रुचि वर्धन इंदौर
इंदौर – पुलिस देशभक्ति और जन सेवा के साथ-साथ 18 घंटे अपनी सेवाएं ड्यूटी पर देते हैं। इसको लेकर इंदौर पुलिस द्वारा एक नई पहल और की गई है। जहां पुलिसकर्मियों के बच्चों को मोटिवेशन देने के लिए इंदौर पुलिस द्वारा सुपर थर्टी मूवी दिखाई गई जिसमें तकरीबन पुलिस परिवार के 200 बच्चों ने भाग लिया इस मौके पर एसएसपी रूचि वर्धन मिश्रा ने भी अपने परिवार के साथ हिस्सा लिया इस मौके पर उनके पति उज्जैन कलेक्टर शशी कांत भी मौजूद रहे बच्चों में भविष्य को देखते हुए बच्चों में पढ़ाई के प्रति ऊर्जा और भविष्य में कुछ कर दिखाने को लेकर मूवी दिखाकर उन्हें प्रेरित किया।