इंदौर
गौ रक्षा की मांग पर सभी एसएचओ को बजरंग दल सौंप रहे ज्ञापन
अविनाश कौशल , जिला सयोजक ,बजरंग दल
विनोद दीक्षित , थाना प्रभारी ,थाना परदेशीपुरा , इंदौर
इंदौर – गौ रक्षा कानून को लेकर पूरे प्रदेश में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओ ने पूरे प्रदेश में थाना स्तर पर ज्ञापन सोपे।
अतः इंदौर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने भी इंदौर के सभी थानों पर थाना प्रभारियों को ज्ञापन सोपे और माग की गो रक्षा कानून में जिस तरह से फेरबदल हुए है। उन्हें यथावत रखने के लिए बजरंग दल कार्यर्ताओं ने इंदौर के सभी थानों पर ज्ञापन दिए है।