भोपाल
शराब अहाते खोलने की नई पालिसी पर मंत्री ब्रजेंद्र राठौर बोले : अभी तक इसमें कोई निर्णय नहीं है
भोपाल – आहाते खोलने की नई पॉलिसी को लेकर कैबिनेट मंत्री बिजेंद्र सिंह राठौर का बयान। आज की तारिक तक ऐसा कोई निर्णय नहीं हैं पैसा सरकार के खाते में आने की जगह बिचोलियो के यहाँ जा रहा हैं। कुछ विषय पर अध्यन कर रहे हैं उसके बाद उस पर निर्णय लिया जायेगा। अवैध शराब के कारोबार पर सख्ती से करवाई हम करने वाले हैं।