मोबाइल नेटवर्क कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी के कहने पर पुराने नोट 20 टके में बदलवाने आये थे गिरोह के लोग, पुलिस हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ
एसके चतुर्वेदी , थाना प्रभारी , थाना एमजी रोड इंदौर
इंदौर क्राइम ब्रांच ने पिछले दिनों चार युवक उड़ीसा और दो युवक ग्वालियर के गिफ्तार किये थे वही जिन आरोपीयो को पकड़ा था उस आरोपीयो के पास से एक करोड़ पद्रह हजार रुपये पुराने एक हजार और पांच सौ रुपये के नोट बरामद हुए थे।
पकड़े गए छ युवक इन पुराने नोटो को इंदौर में पच्चीस प्रतिशत में खपाने आये थे , फिलहल जिन छ आरोपीयो को पुलिस ने पकड़ा था उन आरोपीयो ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उन्हें इंदौर में रहने वाले अक्षत दुबे ने नोट एक्सचेंज करवाने के लिए बुलवाया था और वह उसने ही इन रुपयों को 25 प्रतिशत में यहां पर बदलने का कहा था और उसी के कहने पर हम पुराने पांच सौ और एक हजार रुपये के एक करोड़ पद्रह हजार रुपये यहां पर एक्सचेंज करवाने के लिए लेकर आये थे , वहीं पकड़े जाने पर अक्षत दुबे ने पुलिस को बताया कि वह इन आरोपियों से मजाक कर रहा था उसके पास कोई एस्किम नही है जिससे वह इन रुपयों को बदल सके ,फिलहल पकडा गया आरोपी अक्षत दुबे किसी मोबाइल नेटवर्क कम्पनी में काम करता है और पकड़े गए आरोपीयो से पुलिस लगातार पूछताछ में जुटी हुई है।