अब नशे में गाड़ी चलाने वालों को पकड़ेगा ‘जुपिटर’ , नहीं चलेगा कोई बहाना – मुँह और नाक से मापेगा शराब की मात्रा साथ ही चालान की लोकेश और फोटो भी लेगा
रुचि वर्धन मिश्र, एसएसपी , इंदौर
सड़क हादसों पर काबू पाने के लिए इंदौर पुलिस ने नई योजना पर काम कर रही है इसी के तहत इंदौर पुलिस नशे में गाड़ी चलाने वाले वाहन चालकों की धरपकड़ करेगी।
इसको लेकर इंदौर पुलिस एल्कोवाईजर जुपिटर एक्स मॉडल लेकर आई है । इस तकनीक के द्वारा नशे में वाहन चालकों की धरपकड़ की जाएगी और जिस वाहन चालक का चेकिंग की जाएगी उसका दो तरह से टेस्ट किया जाएगा पहला टेस्ट मुह के द्वारा किया जाएगा वही दूसरा टेस्ट नाक के द्वारा किया जाएगा वही इस तकनीक से जिस भी वाहन चालक की जांच की जाएगी उस वाहन चालक का फोटो भी आएगा।
वही जिस जगह पर चेकिंग की गई उसका लोकेशन भी आएगी वही इस डिवाइस को एक बार चार्ज करने के बाद तकरीबन इसका उपयोग आठ घण्टे तक किया जा सकता है। जो कि काफी सरल है और इसके उपयोग से कई बार नशे की हालत में जो वाहन चालक विवाद करते है उन कठोर पर कार्रवाई की जा सकती है। फिलहाल इंदौर पुलिस की इस तकनीक का फायदा पुलिस को किस तरह से होता है यह देखने लायक रहेगा।