खुद को पायलट बता कर महिला डॉक्टर से शादी का झांसा से दुष्कर्म करने वाले को इंदौर पुलिस तिहाड़ जेल से प्रोडक्शन वॉरंट पर लायी, पायलट ट्रेनिंग के लिए उसी डॉक्टर से 17 लाख भी हड़पने का आरोप
ज्योति उमठ , सीएसपी ,सयोगितागंज इंदौर
इंदौर पुलिस तिहाड़ जेल में बंद एक आरोपी को पूछताछ के लिए इंदौर लेकर आई है। युवक ने इंदौर की रहने वाली एक युवती के साथ दुष्कर्म को वारदात को अंजाम दिया था। जिसके बाद से पुलिस उसे लगातार ढूढ रही थी और इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी तिहाड़ जेल में किसी मामले में बंद है और उसी सूचना के आधार पर पुलिस उसे लेकर तिहाड़ जेल से इंदौर लेकर पहुची।
मेट्री मोनियल साइट पर खुद को कमर्शियल पायलेट बताकर महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और धोखाधड़ी करने वाले बदमाश को अजाक पुलिस और सयोगितागंज पुलिस तिहाड़ जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाई। संयोगितागंज सीएसपी ज्योति उमठ ने बताया कि आरोपी का नाम विजय कुमार यादव निवासी ग्राम भेरापट्टी दरभंगा बिहार है।
आरोपी मेट्री मोनियल साइट पर शादी के रिश्ते तलाशने के बाद महिलाओं को अपने जाल में फंसाकर लाखों रुपए की ठगी कर चुका है। आरोपी के खिलाफ फरवरी में देवास की एक महिला डॉक्टर ने शिकायत की थी। शादी का झांसा देेकर आरोपी कई बार मिलने के लिए इंदौर आया और पिता की तबीयत खराब होना बताकर उसे इमोशनली ब्लैक मेल कर पहले तो ग्वालटोली क्षेत्र की एक होटल में संबंध बनाए फिर बातों में फांसकर करीब 17 लाख रुपए भी ऐंठ लिए।
और इस तरह से महिला से लगातार वह संर्पक में रहा और सबन्ध बनाने के साथ ही पैसे लेता रहा लेकिन इसी दौरान युवक अचानक से गायब हो गया जिसके बाद महिला ने कई बार उसे फोन लगाए लेकिन उसने अपना फोन बंद कर लिया और शहर से गयाब हो गया और जिस एड्रेस पर उसने महिला को बताया उस एड्रेस से भी युवक गयाब हो था इन्ही सब बातों को लेकर महिला ने पहले अजाक थाने पर शिकायत की ओर फिर अजाक ने पूरे मामले को सयोगितागंज थाने पर जांच के लिए भेज दिया , सयोगितागंज पुलिस ने पूरे मामले में जांच आरोपी को तिहाड़ जेल से प्रोटेक्शन वारंट पर इंदौर लाई है फिलहल सयोगितागंज पुलिस पूरे मामले में पकड़े गए आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है।