Business
सेबी ने इंदौर की स्टार इंडिया रिसर्च पर लगाया 40 लाख का जुर्माना , फर्ज़ीवाड़ा , कम उम्र के लोगों से और 80 वर्ष के वृद्ध तक को एचएनई सर्विस के नाम पर लूटा
इंदौर। शहर में सेबी ने एक बार फिर एडवाइजरी पर कड़ी कार्यवाही करते हुए इंदौर की स्टार इंडिया मार्केट रिसर्च पर 40 लाख का जुर्माना लगाया है जो उसे 45 दिनों में भरना होगा।
एडवाइजरी ने 18 से 19 वर्ष के लड़कों को एचएनआई सर्विस बेची जबकि नियमों के अनुसार उक्त सर्विस व फीस का सेबी द्वारा एक नियम हैं जिसे साफ़ तौर से तोड़ा गया और ऐसे लोगों से लाखों रुपयों की रकम फीस के नाम पर वसूली गयी जिसमे 80 वर्ष के बुज़ुर्ग भी शामिल हैं।
20 पेज के आर्डर में सेबी ने हर पहलू को उजागर किया हैं , सेबी के इस एक्शन से ये बहुत साफ़ हो चूका है की किसी भी नियम तोड़ने वाले को अब बक्शा नहीं जाएगा।
आदेश की प्रति :