इंदौर
केन्द्रीय मंत्री श्री रिजिजू से मिले मंत्री श्री जीतू पटवारी मध्यप्रदेश को राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी पर हुई चर्चा
भोपाल : शुक्रवार, अगस्त 9, 2019 खेल मंत्री श्री जीतू पटवारी ने, आज नई दिल्ली में केन्द्रीय खेल मंत्री श्री किरण रिजिजू से मुलाकात की। श्री जीतू पटवारी ने वर्ष 2021-22 में मध्यप्रदेश को राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी देने के संबंध में केन्द्रीय मंत्री से चर्चा की।
श्री जीतू पटवारी ने केन्द्रीय मंत्री से मध्यप्रदेश में खेल सुविधाओं के लिए अधोसंरचना विकास परियोजनाओं को, वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि केंद्र के पास प्रदेश की 78 करोड़ की परियोजनाएँ वित्तीय सहायता के लिये लंबित है।
केंद्रीय खेल मंत्री श्री रिजिजू ने श्री पटवारी को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। संचालक खेल एवं युवा कल्याण डॉ. एस.एल. थाउसेन उपस्थित थे।