फिर क्षेत्र में उलझी पुलिस ने जनता को देर रात खिलवाये धक्के, इस बार रिक्शा में ज़ेवरात से भरा बैग भूले बुज़ुर्ग दंपत्ति देर रात बरसात में एरोड्रम , पंढरीनाथ और छत्रीपुरा थाने घूमते रहे : सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद – कैमरे के सामने मीडिया को बताया अपना दर्द
कैलाश सोनी , फरियादी
इंदौर के एक बार फिर पुलिस का अमानवीय चेहरा समाने आया ,जब बुजुर्ग दम्पति बारिश के मौसम में तीन थानों पर धक्के खाते हुए शिकायत दर्ज करने की अपील की,लेकिन उसके बाद भी सिर्फ बुजुर्ग दम्पति से सिर्फ शिकायत लेकर मामले की इति श्री कर दी गई।
घटना एरोड्रम थाना क्षेत्र की बताई जा रही है, बताया जा रहा है एरोड्रम थाना क्षेत्र में रहने वाले जेवलर्स व्यापारी पंढरीनाथ थाना क्षेत्र में से रिक्सा कर एरोड्रम रोड इस्थित सोमानी नगर पहुचे ,लेकिन जल्दी जल्दी में बुजुर्ग दम्पति सोने चादी से भरा बैग रिक्सा में ही भूल गए ,जिसके बाद जब बुजुर्ग दम्पति को बेग का ध्यान आया तो आस पास रिक्सा चालक को ढूंढा लेकिन रिक्शा चालक दम्पति को कहि पर नही मिला जिसके बाद दम्पति ने घर पर लगे सीसीटीवी में रिक्सा का नम्बर निकालें की कोशिश की लेकिन सीसीटीवी में भी रिक्सा के नम्बर नही आये , इसके बाद बुजुर्ग दम्पति रिक्सा चालक की शिकायत करने की कोशिश एरोड्रम थाने पर की लेकिन एरोड्रम थाना प्रभारी ने पूरे मामले को पढरीनाथ थाना क्षेत्र का बताते हुए दम्पति को पंढरीनाथ थाने भेज दिया, जब दम्पति पंढरीनाथ थाने पहुचा तो पंढरीनाथ थाने के पुलिसकर्मियों ने उन्हें छत्रीपुरा थाना क्षेत्र की घटना होने का हवाला देते हुए छत्रीपुरा थाने भेज दिया, जब दम्पति छत्रीपुरा थाने पहुची तो छत्रीपुरा पुलिसकर्मियों ने दम्पति को वापिस एरोड्रम थाने भेज दिया,फिलहल एरोड्रम पुलिस ने पूरे मामले में एक शिकायती आवेदन लेकर मामले की इतिश्री कर दी ,वही फरियादी का कहना है कि आटो चालक को सफेद दाग है यदि पुलिस करवाई करते तो उसको आराम से ढूढ सकती है।
इंदौर में इस तरह के मामले पहले भी सामने आ चुके है, जब एक थाना दूसरे थाने की सीमा को लेकर विवाद करते हुए नजर आए ,फिलहल अब घटना सामने आने के बाद किस तरह की कार्रवाई की जाएगी यह देखने लायक रहेगा।