सीसीटीवी के आधार पर दो चेन स्नैचर एमआईजी पुलिस ने पकड़े, पैसे खत्म हो जाने पर तोड़ लेते थे चेन और मंगल सूत्र
इंद्रेश त्रिपाठी थाना प्रभारी
इंदौर एमआईजी पुलिस ने दो ऐसे शातिर चेन स्नैचर गिरोह के सदस्यों को अपनी गिरफ्त में लिया है, जो मौज मस्ती और नशाखोरी के लिए चेन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देते थे। पकड़े गए आरोपियों से ₹80 हजार रुपए मूल्य की दो सोने की चेन बरामद की है।
मामला एमआईजी थाना क्षेत्र का है जहां विगत पिछले दिनों हुई चेन स्नेचिंग की घटनाओं मैं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने दो आरोपियों को अपनी हिरासत में लिया, पूछताछ करने पर विक्की उर्फ हयाते ने थाना क्षेत्र में दो चेन स्नेचिंग की वारदातों करना कबूल की विक्की का साथी रोहित बाइक चलाता था। और विक्की चलती बाइक में महिलाओं के गले से चेन और मंगलसूत्र छीनकर फरार हो जाते थे ,दोनों ही बदमाश नशे के आदी है। और इन पर अन्य थाना क्षेत्रों में अलग-अलग चैन स्नैचिंग लूट चोरी के कई मामले दर्ज है फिलहाल पकड़े गए दोनों ही आरोपियों से अन्य और भी थाना क्षेत्रों की वारदातों के मामले में पूछताछ की जा रही है वहीं इनके मोबाइल फोन की सीडीआर निकाल कर इनसे जुड़े अन्य और भी बदमाशों की जानकारी जुटा रही है