इंदौर
बिना सेफ्टी ठेकेदार सरकारी इमारत की 10वीं मंज़िल पर काम करवा रहा था, पैर फिसला तो गिरकर हुई मौत, 4 साल की छोटी बेटी का पिता था मृतक
इंदौर के गांधी नगर थाना क्षेत्र के छोटा बांगड़दा में बन रही निर्माणाधीन सरकारी बिल्डिंग में पिछले कुछ महीनों से काम कर रहे म्रतक संजय झरने काम करते समय 10 वीं मंजिल के माले से नीचे गिर गया।
उसको साथी कर्मचारी पास के निजी अस्पताल में ले गए , उपचार के दौरान संजय की मौत हो गई वहीं परिजनों ने सरकारी बिल्डिंग के कार्य में कर्मचारियों को किसी भी प्रकार की सेफ्टी सुविधा नहीं मिलने का आरोप लगाया है , पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।
बाईट। कुंदन। परिजन
बाईट। जांच अधिकारी। थाना गांधी नगर