ट्रैफिक पुलिस ने खाई शराब और क्रोध से दूर रहने की शपथ साथ ही बहनों ने राखी बांध दिया बेहतर इंदौर बेहतर ट्रैफिक का संदेश
एएसपी ट्रैफिक महेंद्र जैन
इंदौर। बेहतर इंदौर बेहतर ट्रैफिक की थीम अब आप को भाइयो की कलाई पर भी दिखेगी क्युकी इंदौर पुलिस अब एक नई पहल कर पुनः ट्रैफिक व्यवस्था को 2019 में भी देश में पहले नबंर पर लाने की कवायत में लग गई है जहाँ आज कुछ समाज की महिलाओ ने ट्रैफिक के पुलिस कर्मी और अधिकारियो को राखी बांधकर इस पहल की शुरुवात की
पुलिस कंट्रोल रूम में ट्रैफिक के पुलिस अधिकारियो को समाज की कुछ महिलाओ ने पहुंचकर बेहतर ट्रैफिक बेहतर इंदौर के स्लोगन लगी राखी को बांधा देश भर में भाई बहन के इस प्यारे से त्योहारों को बनाने से पहले ही इंदौर पुलिस ने भी कुछ रखियो पर ट्रैफिक का स्लोगन लगवाया है जो भाइयो की कलाई पर बहन बांधकर ट्रैफिक के प्रति जागरूक भी करेगी तो वही ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को शराब और क्रोध से दूर रहने की शपथ भी दिलाई गई।
बाइट महेंद्र जैन एएसपी ट्रैफिक