इंदौर
5 किलो गाँजे के साथ पकड़े जीजा साले, तुकोगंज की कार्यवाही
निर्मल श्रीवास थाना प्रभारी
इंदौर तुकोगंज पुलिस ने गांधी की तस्करी करने वाले जीजा साले को किया गिरफ्तार, पकड़े गए आरोपियों से कुल 5 किलो गांजा किया बरामद।
मामला तुकोगंज थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो युवक गांजे की डिलीवरी देने के लिए, नील कमल टॉकीज के पास आए हुए हैं। पुलिस ने टीम गठित कर दोनों युवकों को हिरासत में लिया जिनके पास से एक थैली में कुल 5 किलो गांजा बरामद किया है। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम सुरेश और दिनेश बताया है, जो कि जीजा और साले हैं और फोन पर गांजे की बुकिंग कर तस्करी का काम करते थे, फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। यह गांजा कहां से लेकर आए थे और किसे डिलीवरी करने वाले थे इस मामले में और भी कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।