इंदौर
ईद की तैयारियों का जायज़ा लेने देर रात निकले एसपी पूर्व, खजराना आज़ाद नगर जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में ख़ुद देखी व्यवस्था
मोहम्मद यूसुफ कुरैशी एसपी इंदौर
इंदौर पुलिस ने ईद और आगामी 15 अगस्त को लेकर संवेदनशील एरिया पर अपनी नजर बनाए हुए हैं, इसी दौरान देर रात एसपी यूसुफ कुरैशी ने भी संवेदनशील एरियों का दौरा किया, एसपी द्वारा खजराना आजाद नगर सहित कई अन्य थाना क्षेत्रों का भ्रमण किया गया, वहीं थाना क्षेत्रों में ईद के मौके पर विशेष पुलिस बल लगाया गया है।
सावन का आखिरी सोमवार है और ईद का पर्व भी एक साथ दोनों ही समुदाय के लोग मनाएंगे इस को ध्यान में रखते हुए तकरीबन 2000 पुलिसकर्मी आम जनता की सुरक्षा में मौजूद रहेंगे, शांतिपूर्ण तरीके और अमन-चैन के साथ शहर की दोनों समुदाय के लोग अपना पर्व मना सकें इसी के चलते संदिग्ध दिखने वाले लोगों की धरपकड़ कर पूछताछ की जा रही है।