इंदौर
माँ बाप के सामने ही बुझ गया घर का चिराग, उदयनगर पिकनिक स्पॉट पर परिवार के साथ घूमने गए 9वीं के छात्र की डूबने से मौत : देवास निवासी है परिवार
परिजन, जांच अधिकारी
इंदौर – अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाने गए, एक छात्र की पानी मे डूबने से मौत हो गई, म्रतक अपने पूरे परिवार के साथ उदय नगर के एक पिकनिक स्पॉट पर घूमने गया हुआ था। फिलहाल में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।
देवास जिले के डबल चौकी में रहने वाला 14 वर्षीय अंसुमन पांचाल अपने पूरे परिवार के साथ उदयनगर क्षेत्र के पिकनिक स्पॉट पर घूमने गया था, लेकिन अंसुमन नीचे पानी की ओर चला गया, और पेर फिसल जाने से वो पानी मे डूब गया, परिजनों ने उसको पानी से बाहर निकालकर अस्पताल लेकर पहुचे थे, लेकिन उपचार के पहले ही उसकी मौत हो गई। फिलहाल में लसूड़िया पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।