पत्नी की हत्या और साली को चाकू मारने वाला गिरफ्तार, आज़ाद नगर पुलिस ने डंडे मारते हुए निकाला जुलूस
थाना प्रभारी आज़ाद नगर
इंदौर – पारिवारिक विवाद में एक पति ने अपने भाई के साथ मिलकर पत्नी की हत्या कर दी थी, तो वही साली को भी चाकू मार कर गंभीर घायल कर दिया था, जहा पुलिस ने आरोपी पति और उसके भाई को, आरोपी की बहन के घर से गिरफ्तार कर लिया है। वही आरोपियों का पुलिस ने घटना स्थल लेजाकर जुलुश भी निकाला।
आज़ाद नगर थाना में बने परामर्श केंद्र से निकलते समय थाने के, कुछ दुरी पर ही आरोपी पति आमिर ने अपने भाई सोहेल के साथ मिलकर अपनी पत्नी रुखसार की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी थी, तो वही साथ में साली पर भी आरोपी आमिर ने चाकूसे हमला कर घायल कर दिया था, अपनी पत्नी की हत्या के पीछे आरोपी ने पुलिस को बतलाया की उसका और पत्नी का विवाद चल रहा था, तो वही दोनों की एक बेटी है जिसको रखने को लेकर भी विवाद होता था।
आज़ाद नगर पुलिस ने दोनों ही आरोपी आमिर और सोहेल को गिरफ्तार कर कोर्ट के समकझ पेश किया था जहा दोनों आरोपियों को कोर्ट ने जेल भेज दिया।