आज़ाद नगर में चोरों का आतंक, पिछले 15 दिनों में 5 वारदात, इस बार सीसीटीवी में कैद हुई चोरी लेकिन रिपोर्ट लिखवाने के लिए 8 दिन तक फ़रियादी काटता रहा थाने के चक्कर
श्याम गुप्ता , फरियादी
इंदौर में लगातार चोरी की वारदात लगातार सामने आ रही है, ऐसी ही एक चोरी की वारदात सामने आई इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र के मूसाखेड़ी में जहा चोरो ने एक किराना दुकान को निशाना बनाया, और चोरी की वारदात को आजमा देकर फरार हो गए। वही घटना की शिकायत करने जब फरियादी थाने गया तो उसकी शिकायत घटना के आठ दिन बाद लिखी गई। वही फरियादी ने सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को दिए लेकिन पुलिस अभी भी चोरो को नही पकड़ पाई है।
इंदौर में चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही है, ऐसी ही एक चोरी की वारदात को चोरो ने अंजाम दिया, आजाद नगर थाना क्षेत्र में मूसाखेड़ी मेन रोड पर इस्थित एक किराना दुकान को चोरो ने निशाना बनाया, और वहां रखा दो से चार लाख रुपये का माल उठा कर ले गए , वही चोरी की घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई ,जिसमे आसानी से देखा जा सकता है कि चोरो ने किराना दुकान की छत से दुकान में आये और दुकान में रखे नकद रुपयों के साथ अन्य सामना लेकर फरार हो गए।
तीन चोरो ने दुकान में वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए, वही जब किराना व्यपारी आजाद नगर थाने पर शिकायत दर्ज करवाने पहुचा तो उसे आवेदन लेकर भगा दिया गया और एक दो दिन में शिकायत लिखने का कहा गया। लेकिन घटना के आठ दिन बाद पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट दर्ज की वही फरियादी ने पुलिस की रात्रि गश्त पर भी कई तरह के आरोप लगाए, फरियादी का कहना है कि पुलिस क्षेत्र में रात्रि गश्त नही करते जिसके कारण पिछले पंद्रह दिनों में पांच से अधिक चोरी की घटनाएं सामने आ चुकी है।