इस स्वतंत्रता दिवस पर इंदौर जेल भी करेगा 25 कैदियों को स्वतंत्र
संतोष सोलंकी जेल अधीक्षक
इंदौर में स्वतंत्रता दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाना है जिसके चलते प्रशासन की तैयारिया पूरी हो चुकी है, वही जेल प्रशासन ने भी अपनी पूरी तैयारी कर ली है इस स्वतंत्रता दिवस पर 25 केदियो को रिहा किया जाएगा ।
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस पर जेल प्रशाशन ऐसे 25 केदी चिन्हित किये है जिनकी रिहाई होनी है। जेल अधीक्षक संतोष सोलंकी के मुताबिक शाशन के परिपत्र के अनुसार ऐसे कैदी जिनकी सजा उम्र कैद है उन केदियो को जेल में चाल चलन के अनुसार चिन्हित किया जाता है। वही इन केदियो को उनकी रुची के अनुसार ट्रेनिंग भी दी जाती है, ताकि जेल से बाहर जाने के बाद वह अपनी रोजी रोटी की व्यवस्था कर सके व अपने परिवार का भरण पोषण कर सके।
बरहाल रिहा होने वाले केदियो के लिये जेल प्रशाशन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है, वही उन्हें उनकी रुचि अनुसार काम भी सिखाया है ताकि वह अब अपराध की राह न पकड़े । व सामान्य आदमी की तरह अपना जीवन यापन कर सके।