इनामी बदमाश, भूमाफिया व कुख्यात मुख्तयार का साथी पंकज खंडेलवाल गिरफ्तार
तहज़ीब काज़ी, एसएचओ विजयनगर
ए इंदौर की विजय नगर पुलिस ने मुखतायर शेख के साथ प्लाट पर कब्जा करने वाले उसके एक साथी को गिफ्तार किया। बताया जा रहा है को आरोपी पंकज खण्डेलवाल को गिफ्तार किया , आरोपी पंकज खण्डेलवाल बिल्डर पीयूष गांधी का भी साथी है और पिछले दिनों एमआईजी थाना क्षेत्र में एक महिला की चाकू मार कर हत्या की थी उस हत्याकांड में भी पुलिस उसे ढूढ रही थी जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पर इनाम भी घोषित किया था जिसके बाद से आरोपी पंकज खण्डेलवाल फरार था।
फिलहल पुलिस ने आरोपी पंकज खण्डेलवाल को गिफ्तार कर जांच शुरू कर दी है, पंकज खण्डेलवाल मलावा मिल व्यपारी एसोसिशन का अध्यक्ष भी था और खुद को आईबीए न्यूज़ चैनल का सीनियर रिपोर्टर बनाकर अधिकारयो को भी धमकता था ।
आरोपी ने क्षेत्र के कई प्लाटो पर भी कब्जा कर रखा था फिलहल पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है।