इंदौर
इंदौर एसएसपी ने आज स्वतंत्रता दिवस पर डीआईजी ऑफिस पर फहराया झंड़ा, दिया संदेश वहीं एडीजी वरुण कपूर ने भी अपने कार्यालय में किया ध्वजारोहण
इंदौर। आज 15 अगस्त के मौके पर जहां पूरे देश मे तिरंगा फहराया गया वहीं इंदौर में भी एडीजी आफिस व इंदौर डीआइजी ऑफिस में भी एडीजी वरुण कपूर ने शान से तीरंगा फहराया व सभी को बधाई दी।
इंदौर के पुलिस कंट्रोल रूम पर एसएसपी रूचि वर्धन मिश्र ने झंडा वंदन किया जहाँ उन्होंने अपने पुरे विभाग के कर्मिचारियों को 15 अगस्त की बधाई देते हुए देश के नाम बधाई सन्देश भी दिया, एसएसपी के साथ एसपी मुख्यालय सूरज वर्मा भी मौजूद थे, आज झंडा वंदन के साथ पुलिस के 50 कर्मियों का सम्मान भी मुख्य परेड में हुआ।