जेल में बंद भाइयों को भी मिला राखी बंधवाने का मौका, भारी तादाद में इंदौर जेल में पहुचीं महिलाएं, 100 वर्षीय बहन भी पहुचीं अपने भाई के पास
स15 अगस्त के साथ रक्षा बंधन त्योहार का आयोजन भी बड़ी धूमधाम से शहर में मनाया जा रहा है इसी कड़ी में इंदौर केंद्रीय जेल में भी रक्षा बंधन का आयोजन किया गया , आयोजन के तहत काफी संख्या में महिलाए जेल में बंद केदियो को राखी बांधने पहुची।
वहीं जेल प्रशासन ने भी राखी को देखते हुए काफी व्यापक व्यवस्था की, मेन गेट से ही सुरक्षा की दृष्टि से जेल प्रशासन ने व्यवस्था की ।
जेल प्रशासन ने राखी को देखते हुए मिठाई के चार पीस के साथ ही फूटा हुआ नारियल अंदर ले जाने की अनुमित दी है वही जेल में राखी बांधने के लिए सुबह से ही महिलाएं जेल पहुँच गयीं थीं।
जेल प्रशासन का अनुमान है कि पांच हजार से अधिक महिलाओं को आज मुलाकात करवाई गयी वहीं जेल के अंदर बन्द केदियो ने जब अपनी बहनों को देखा तो उनके आंसू निकल आये ।
जेल में बन्द एक मुस्लिम परिवार को भी कुछ महिलाएं राखी बांधने आई , उनका कहना था कि तकरीबन 19 सालो से वह परिवार के साथ राखी सेलिब्रेट कर रही है और इस बार जेल में बंद मुस्लिम भाई को जेल में राखी बांधने आई है।