इंदौर
कर्ज़ से परेशान युवक ने लगाई फाँसी : खजराना का मामला
सी एस चौहान जांच अधिकारी
इंदौर में आए दिन आत्महत्या करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, कुछ ऐसा ही मामला खजराना थाना क्षेत्र का है। जहां एक युवक ने अपने ही घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली, पुलिस ने फिलहाल शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भिजवा दिया है।
मामला देर रात खजराना थाना क्षेत्र के फरीदा नगर का है, यहां रहने वाले सोहेब नामक युवक ने अपने ही घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली, बताया जा रहा है कि युवक कर्ज से परेशान था। जिसके चलते यह कदम उठाया है, वही पुलिस परिजनों के बयान और पीएम रिपोर्ट के आधार पर जांच कर रही है फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाई अस्पताल भिजवा दिया है।