इंदौर के एरोड्रम क्षेत्र की महिलाओं ने पूरे थाने को बाँधी राखी, देखने को मिला अनूठा नज़ारा
अशोक पाटीदार एरोड्रम थाना प्रभारी, सुनीता, महिला,ललिता, महिला
इंदौर मैं यूं तो महिलाएं अपनी समस्या लेकर थाने पर रोजाना पहुंचती है, लेकिन सोमवार देर शाम थाना का माहौल कुछ और ही था, जहां थाना क्षेत्र की महिलाओं सहित सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाली महिलाओं ने थाने के टीआई सहित पूरे स्टाफ को रक्षा सूत्र बांधकर पुलिसकर्मियों की लंबी उम्र की कामना की।
इंदौर के एरोड्रम थाने पर थाना क्षेत्र सहित सामाजिक संस्थाओं की महिलाओं ने थाना प्रभारी अशोक पाटीदार सहित पूरे स्टाफ को रक्षा सूत्र बांधकर राखी की शुभकामनाएं दी, वही थाने की एसआई कल्पना चौहान को महिलाओं के अपराधों में तुरंत कार्रवाई व रोकथाम के लिए मिले अवार्ड की प्रशंसा भी की, महिलाओं का कहना है की, यूं तो पुलिस हमारी सुरक्षा की परी हैं, जो कि पूरे समाज के लिए किसी भी तीज त्यौहार में अपने परिवार से दूर रहते हैं और हमें सुरक्षा प्रदान करते हैं, ताकि हम पूरे हर्षोल्लास से तीज त्यौहार बना सके कई संख्या में महिलाओं ने पूरे थाने के स्टाफ को रक्षा सूत्र बांधकर अपनी सुरक्षा को लेकर तत्पर रहने वाले पुलिसकर्मियों की लंबी उम्र व स्वस्थ रहने की कामना भी की, यह नज़ारा थाने में अपराधिक मामलों में खड़े लोग देखते ही रह गए, जब महिलाओं ने पुलिसकर्मियों को रक्षा सूत्र बांधकर उनका मुंह मीठा किया।
रक्षाबंधन के बाद पूरे स्टाफ ने महिलाओं पर होने वाले अत्याचार और अपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए महिलाओं को सदैव रक्षा करने का आश्वासन दिया, वहीं थाना प्रभारी ने महिलाओं को अपने नंबर देकर तुरंत पुलिस उनके लिए तत्परता खड़ी रहेगी, इस का आश्वासन भी दिया, थाने पर यह अनोखा नजारा देखते ही बन रहा था।