रिश्ते पर फिर लगा ख़ून : इंदौर के द्वारकापुरी में पति ने अपनी पत्नी को उतारा मौत के घाट
नारयण राठौर , जांच अधिकारी ,थाना द्वारिकापुरी , इंदौर ,राधा ,पड़ोसी
इंदौर में एक बार फिर एक पति ने अपनी ही पत्नी को मौत के घाट उतार दिया ,फिलहल घटना की जानकारी सुबह पड़ोसियों ने पुलिस को दी, पुलिस ने पूरे ही मामले में बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना इंदौर के द्वारिकपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाली अनिता चौहान की उसके ही पति बलि राम ने हत्या कर दी ,घटना की जानकारी सुबह पड़ोसियों ने पुलिस को दी ।
बताया जा रहा है कि अनिता ने तकरीबन दस साल पहले अपने पहले पति को छोड़कर बलि राम से शादी की थी और काफी सालो से दोनो एक साथ रह रहे थे, दोनो के दो बच्चे भी थे लेकिन दोनों के बीच जमकर रुपयों को लेकर आये दिन विवाद होता रहता था।
सोमवार रात भी दोनो के बीच पैसों को लेकर विवाद हुआ था, विवाद के बाद पति बलि राम ने पत्नी अनिता को जमकर पीटा जिसके उसे गम्भीर घायल अवस्था में छोड़कर फरार हो गया ।
सम्भवना व्यक्त की जा रही है कि बलि राम ने अपनी पत्नी अनिता की गला दबाकर हत्या की है, फिलहल पुलिस ने पूरे मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल कारण सामने आ सकते है।