पार्टी से देर रात लौट रहे कपल की तेज रफ्तार कार एमआर10 स्तिथ पोल से टकरा कर जल गई, गश्त पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बचाई जान
इंद्रेश त्रिपाठी थाना प्रभारी
इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र के एमआर 10 ब्रिज पर हुआ भीषण सड़क हादसा, जन्मदिवस की पार्टी मनाकर घर लौट रहे कार सवार युवक असंतुलित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए बिजली के पोल से जा टकराई , हादसे में कार बुरी तरह जलकर हुई खाक, मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने सूझबूझ दिखाकर चलती हुई कार से घायल दो महिलाओं और एक युवक को निकाला बाहर उपचार के लिए निजी अस्पताल में कराया भर्ती दो महिला डॉक्टर सहित युवक की हालत गंभीर,वहीँ मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू।
मामला देर रात हीरा नगर थाना क्षेत्र के एमआर 10 ब्रिज का है बताया जा रहा है, विजयनगर से जन्मदिन की पार्टी मनाकर कार में सवार युवक और युवती घर की ओर जा रहे थे, इसी दौरान mr10 ब्रिज पर तेज रफ्तार कार अचानक असंतुलित हो गई और डिवाइडर से टकराकर सामने लगे बिजली के पोल में जा टकराई, इतना भीषण हादसा था कि देखते ही देखते पूरी कार को आग ने अपनी चपेट में ले लिया, वहाँ गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों ने अपनी सूझबूझ के चलते जलती हुई कार में दोनों घायल युवती और युवक को बाहर निकाला और गंभीर हालत में उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है हर्षिता पाटीदार और श्रुति गुप्ता डॉक्टर है वहीं घायल युवक भरत सेकंड ईयर की पढ़ाई कर रहा है फिलहाल श्रुति और भरत को गंभीर चोटे आई है जिसके चलते उनके दोनों पैरों की हड्डियां टूट चुकी है वही मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।