इंदौर के विजयनगर क्षेत्र में देर रात तक बजा रहे थे डीजे, मना करने पर भी नहीं माने तो पड़ोसियों ने पुलिस को शिकायत की : पुलिस डीजे समेत डीजे मालिक को गिरफ्तार कर लाई
आर एस चौहान एसआई, विजय नगर थाना
इंदौर में देर रात तक चलने वाली पार्टी से लेकर तेज साउंड आमजन के लिए परेशानी का सबक बनती नजर आ रही है, इसी को लेकर विजय नगर थाना क्षेत्र में तेज साउंड चलते जब आम जनता ने शिकायत की तो पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए साउंड सहित साउंड मालिक को भी गिरफ्तार किया है।
इंदौर में मंगलवार देर रात विजयनगर थाना क्षेत्र स्थित स्कीम नंबर 154 में केके यूएस सिग्रेटा की दुकान पर तेज साउंड की आवाज के चलते आसपास के रहवासी काफी परेशान हो गए थे, रहवासियों द्वारा कई बार समझाने के बावजूद भी दुकानदार कपिल शर्मा साउंड कम करने को तैयार ही नहीं था, जिसके बाद वह रवासियों ने आहत होकर पुलिस को सूचना दी जिसमें पुलिस ने तत्परता से कार्य करते हुए कपिल शर्मा पर हाल एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कपिल शर्मा को गिरफ्तार किया है साथी स्पीकर भी जप्त किए गए हैं।