क्षात्र परुषार्थ फाउंडेशन ने EWSआरक्षण की विसगतियो बाबत की गई घोषणा पूरी करने हेतु। उपखण्ड अधिकारी खाजूवाला ज्ञापन दिया
बीकानेर- क्षात्र धर्म परुषार्थ फाउंडेशन के राकेश सिंह सहोत्रा ने बताया कि राजस्थान विधानसभा में मानसून सत्र के दौरान बजट पर चर्चा का जवाब देते हुए आपने 29 जुलाई 2019 को EWS आरक्षण की विसगतियो को दूर करने हेतु मंत्री समूह गठित करने की घोषणा की थी।
मान्यवर विधानसभा के सत्र का अवसान हुए पर्याप्त समय हो चूका हे एव इस बीच राज्य सरकार द्वारा विभागों में हजारो पदों के लिए विज्ञपतिया जारी की जारी की जा रही है। ऐसे में इस वर्ग के युवा आपसे इस विषय में सकारात्मक कार्यवाही की अपेक्षा करते हे।
इसलिए आपसे निवेदन हे कि इस विषय में त्वरित कार्यवाही करते हुए मंत्री समूह का गठन कर गुजरात सरकार की तर्ज पर विसंगतिओ को दूर करने की दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने के आदेश जारी करवाये इस अवसर पर राकेश सिंह सहोत्रा सुमेर सिंह सोढा एडवोकेट भूपेंद्र सिंह तेज सिंह झाला वीरेंद्र सिंह भाटी डूंगर सिंह राठौड़ आदी फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा।