इंदौर
लसूड़िया थाने में केमको फ़ूड संबंधित किसी जेपी शुक्ला को नहीं लाया गया, ये सिर्फ अफवाह और आरोपियों को बचाने की कोशिश : लसूड़िया टीआई
इंदौर। कल रात केमको फ़ूड मामले में सोशल मीडिया के मार्फत सूचना वाइरल हो रही थी की किसी जेपी शुक्ला को थाने लाया गया है जिसका लेनदेन का विवाद केमको फ़ूड कंपनी से चल रहा है, इस मामले पर लसूड़िया टीआई से बात की गई तो उन्होंने साफ कर दिया कि ये कोरी अफवाह है, इस नाम के किसी भी व्यक्ति को थाने में नहीं बुलाया गया, हो सकता है ये उन लोगों द्वारा फैलायी जा रही है जो केमको फ़ूड फर्जीवाड़े में मुख्य आरोपी को संरक्षण दे रहे हैं।