जेल में दस मोबाइल देख के एसपी रह गईं दंग – प्रतापगढ़ की जेल से मिले 10 फोन, 2 चार्जर और 2 हैडफोन
प्रतापगढ़ – जिला जेल में तलाशी के दौरान आज पुलिस को 10 मोबाइल, 2 चार्जर, 2 ईयर फोन और 15 सो रुपए की नगदी हाथ लगी है, जो मोबाइल बरामद हुए हैं वह ड्यूल सिम और एंड्रॉयड है, जेल में सीसीटीवी कैमरे लगे होने के बावजूद इतनी बड़ी मात्रा में मोबाइल चार्जर और नगदी मिलना पुलिस अधिकारियों के लिए भी आश्चर्य बना हुआ है। इस मामले में जेल मैनुअल के मुताबिक एफ आई आर दर्ज कर जांच की जा रही है। इतनी बड़ी मात्रा में मोबाइल और अन्य सामग्री मिलना जेल की सुरक्षा पर भी सवाल खड़ा करता है।
पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना ने इस संदर्भ में एसपी कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि जिला जेल में लंबे समय से मोबाइल के उपयोग की शिकायतें मिल रही थी। इस पर आज कार्रवाई करते हुए पूरे जेल में तलाशी अभियान चलाया गया। पुलिस उप अधीक्षक संजय गुप्ता ,एसडीएम विनोद मल्होत्रा ,पुलिस उपाधीक्षक गोपाल लाल खटीक ,गोपाल हिंगोनिया और महिला पुलिसकर्मियों के साथ एक एक बैरक और कैदियों की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान 10 मोबाइल जिनमें ड्यूल सिम वाले और एंड्राइड मोबाइल भी शामिल थे,दो चार्जर, 2 ईयर फोन और 15 सो रुपए की नगदी जप्त की गई। इस मामले में पुलिस द्वारा एफ आई आर दर्ज की गई है।
एसपी पूजा अवाना के मुताबिक अब यह जांच की जाएगी कि मोबाइल फोन में जो सिम है वह किसके नाम पर है और कब जारी हुई है ।अवाना ने बताया कि मुख्यतः दो व्यक्तियों के कब्जे से यह सारी सामग्री बरामद हुई है। अवाना ने जेल में मोबाइल पहुंचने पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि इतनी सुरक्षा होने के बावजूद जेल में इस तरह की सामग्री पहुंचना जांच का विषय है ।यह मोबाइल केदियों तक कैसे पहुंचे और कब पहुंचे इस विषय में भी छानबीन की जाएगी और जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी।
रिपोर्ट अशोक चौधरी प्रतापगढ़