इंदौर
रौब जमाने के लिये दोस्तों के सामने पिस्टल से फायर कर सोशल मीडिया पर डाल वीडियो, पुलिस ने ट्रेस कर युवक को पकड़ा
अनिल सिंह चौहान थाना प्रभारी
इंदौर में आए दिन बदमाश अपना रुतबा कायम करने के लिए, अब सोशल मीडिया का भी सहारा ले रहे हैं, जहां सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में एक युवक द्वारा पिस्टल से फायरिंग करता हुआ वीडियो अपलोड किया गया है, सोशल मीडिया पर अपलोड हो इस वीडियो के बाद तत्काल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फेसबुक पर अपलोड करने वाले युवक आकाश को उसके अन्य दो साथियों को देर रात गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस वीडियो में दिख रहे युवकों के बारे में पूछताछ कर रही है, वही पकड़े गए आरोपी आकाश पर पूर्व में भी कई प्रकरण दर्ज है, वहीं पुलिस वीडियो में दिख रहे युवाओं की तलाश कर रही है।