इंदौर
कंपनी में डायरेक्टर बनाने के नाम पर 5 लाख रुपये ऐंठे , आरोपी हिरासत में
शैलेंद्र सिंह चौहान एडिशनल एसपी
इंदौर में आए दिन धोखाधड़ी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, कुछ ऐसे ही मामले में पुलिस ने एक आरोपी रमाकांत को हिरासत में लिया है, फरियादी को कंपनी द्वारा डायरेक्टर बनाने के नाम पर 5 लाख रुपए की धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया था। फिलहाल पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी रमाकांत से पूछताछ कर रही है, इसमें वारदात के पीछे अन्य और भी कई लोगों के नाम सामने आ रहे हैं, जहां गिरोह ने फर्जी कंपनी बनाकर डायरेक्टर बनाने के नाम पर कई लोगों से ठगी की वारदात को अंजाम दिया है, फिलहाल पूछताछ के बाद और भी कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।