इंदौर के भुवन प्रोमिनेन्ट स्कूल की बसों पर आरटीओ की कार्यवाही, तेज़ गति से दौड़ीं, स्पीड गवर्नर फेल
बस गति नापते हुए
जितेंद्र सिंह , आरटीओ , इन्दौर
बाइक से वीडियो बनाने वाले जागरूक वाहन चालक
इंदौर – डीपीएस हादसे से सबक नही लेते हु, इंदौर में निजी स्कूलों की बसें बेधडक सडकों पर मौत बनकर घुम रही हैं। ,ऐसा ही ऐक नजारा इंदौर के सुपर कॉरिडोर पर नजर आया, जहां भुवन्स स्कूल की बस अंधाधुंन गति से चलती पाई गई। हालाकि इस मामले में स्कूल ने स्पीड गर्वनर को दोष दिया। उधर यातायात विभाग और आरटीओ ने कार्रवाई की बात कही है।
अभी जो वीडियो आपने अपनी स्क्रीन पर देखा वह सुपर कॉरिडोर का है, जहां भुवन्स स्कूल की बस अंधगति से चल रही थी। इस बस का चालक बस को 60 किलोमीटर प्रतिघटे की रफ्तार से ज्यादा गति पर चलाया जा रहा था, जबकि सरकार ने स्कूली वाहनों की गतिसीमा 40 किलोमीटर प्रतिघटा तय की है। इस मामले में जब टीम ने पडताल की और भुवन्स स्कूल पहुंची और बस का ट्रायल भी लिया जिसमें बस की गति तय सीमा से ज्यादा पाई गई।
पूरे मामले में अब स्कूल प्रबन्धन अपनी गलती दबाता नजर आ रहा है। इस केस में स्कूल प्रबन्धन का कहना था कि सरकार की ओर से जो स्पीड मीटर मिले हैं उनकी गतिसीमा 60 किलोमीटर प्रति घण्टा है, इसलिए बस की गति थोडी बढी हुई थी। हालांकि यह बात वे कैमरे के सामने कहने से बचते नजर आ रहे। बाद में मामले में वाहन चालक ने भी स्वीकारा की बस की गति 70 किलोमीटर प्रतिघण्टा तक रही थी। वही जब पूरे मामले आरटीओ से बात की तो उनका कहना था पूरे मामले में जांच कर करवाई की जाएगी।