इंदौर। एडवाइजरी के नाम पर हो रही लूट पर इंदौर एसएसपी का रुख़ बेहद सख्त और स्पष्ट बना हुआ है, एसआईटी भंग होने के बाद उन्होंने एसपी के साथ मिलकर थानावार टीम बनवाई जिसे सेबी द्वारा दी हुई लिस्ट पर तुरंत कार्यवाही हेतु निर्देश दिये हैं।
एसएसपी हर मामले का स्वयं संज्ञान ले रहीं हैं ताकि कोई कमी न रहे, कुल 41 कंपनियों की लिस्ट को 6 थाना प्रभारियों को निम्न बांटा है :
विजय नगर थाना :
एनालिस एक्सचेंज, कैपिटल मार्स, कैपिटल मंत्रा, कैपिटल द कैपिटल स्काई, कार्ट रिसर्च, ड्रीम रिसर्च, ईआरएच रिसर्च हाउस, जीवीएम रिसर्च, इन्वेस्टमेंट एकेडमी, इन्वेस्टर इंडिया, काइट्स रिसर्च, मैक्स इंडिया रिसर्च, मनी इन्क्रेस, मनी ट्री रिसर्च, प्रोफिसेंट रिसर्च, प्रोफिस मंत्रा, सिक्योर इन्वेस्टमेंट, श्री रिसर्च, विवान रिसर्च, वेल्थ अगैन, डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू एपल्सूसानालिस्टक
तुकोगंज : ए-टू फाइनेंशियल, कैपिटल लाइव, एक्जेक्ट की, प्रतीक पटेल, गौरी पांडे, कशिश ग्रेवाल, मौनार्च नेटवर्थ कैपिटल, विशवर्थ फाइनेंशियल सर्विस।
पलासियाः इक्यूटी मनी गुरु, कैप विजन, फाइनेंशियल बाजार, निफकॉन इंस्टिट्यूट, प्रीमियम कैपिटल, ट्रेड गुरु
लसूड़िया : 777 रिसर्च डॉट कॉम
हीरानगर : केडी कैपिटल और कैपिटल विस्टा रिसर्च
खजराना : इन्वेस्टमेंट इंडिया एडवाइजरी
कनाड़िया : कैश काउ रिसर्च
एमआईजी : प्रीमियम रिसर्च फाइनेंशियल, ग्लोबेक्स मनी
इनमें सबसे अधिक विजयनगर में हैं, वहीं उक्त कंपनियों के अलावा इंदौर पश्चिम में भी तक़रीबन 23 कंपनियों की सूची भेजी गई है जिसपर कार्यवाही की जाएगी।
बता दें कि एक हफ्ते पहले ही एसएसपी ने सेबी की मीटिंग में सभी एडवाइजरी को बुला के साफ शब्दों में चेतावनी देदी थी कि या तो सुधार जाओ या बंद करदो।