इंदौर पुलिस की फ़ास्ट ट्रैक स्पीड – इकट्ठा 50 एडवाइजरी संचालकों को अंतिम चेतावनी : तीन दिन में मामलें सुलझाएं अन्यथा होगी एफआईआर
एसपी पूर्व युसूफ कुरेशी
इंदौर। शहर में एडवाइजरी की आड़ में बढ़ते धोखाधड़ी के में मामले में एसएसपी के आदेशों के बाद इंदौर पुलिस का रुख बेहद सख्त, साफ और तेज़ है , इंदौर पूर्व में आज एसपी युसूफ कुरैशी ने इकट्ठा उन 50 एडवाइजरी संचालकों को विजय नगर स्तिथ एक हॉल में बुलाया जहाँ उनके ख़िलाफ़ पुलिस में धोखाधड़ी की शिकायतें थीं और एक एक कर उन सभी को बहुत ही साफ़ व सख्त लहज़े में ये कह दिया गया की तीन दिन के अंदर उनके खिलाफ मिली शिकायतों को सुलझाएं वार्ना पुलिस बिना समय ज़ाया किये उन पर एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही करेगी।
इस बैठक में एसपी के अलावा एएसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान , सीएसपी विजयनगर हरीश मोटवानी व विजयनगर टीआई तहज़ीब काज़ी सहित वरिष्ठ अधिकारीयों की पूरी टीम मौजूद थी, इंदौर की कई एडवाइजरी कंपनी के संचालक , उनके वकील , कंप्लायंस अफसर सहित सभी वो लोग आये जिन्हें विजयनगर पुलिस ने उक्त शिकायतों की जानकारी देकर बुलाया , जो बुलाने पर भी नहीं आये उनपर एकतरफा कार्यवाही की तलवार लटक गयी।
एडवाइजरी के मामलों में पुलिस बहुत तेज़ी से कार्यवाही कर रही हैं , उसी कड़ी में बिना वक़्त जाया किये सीधे 50 एडवाइजरी को एक साथ बुला कर फ़ास्ट ट्रैक पर मामलों में कार्यवाही की जा रही है , पूरे एडवाइजरी उद्योग में ये बात अब बिलकुल साफ़ हो चुकी है की बचने का अब कोई रास्ता नहीं बचा , अगर ठगी की है तो भुगतना तो पड़ेगा।