भोपाल
वन मंत्री ने भोपाल के वन विहार का दौरा किया
भोपाल – वन मंत्री श्री उमंग सिंघार ने आज भोपाल के वन विहार का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने वन विहार वीथिका, वारासिंघा बाड़ा, टाइगर बाड़ा व टाइगर ब्रीडिंग सेंटर का निरीक्षण किया। वन मंत्री के साथ वन विहार की संचालक और भोपाल के मुख्य वन संरक्षक भी उपस्थित थे।