इंदौर
लोक सभा स्पीकर ओम बिड़ला एक निजी कार्यक्रम में इंदौर आये, पत्रकार वार्ता में बोले कि सभी सदनों में घटते सत्र चिंता की बात, राहुल गाँधी के धारा 370 के विरोध के बारे में भी बोले
ओम बिड़ला – लोकसभा अध्य्क्ष
इंदौर – लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला अध्य्क्ष बनने के बाद पहली बार एक निजी कार्यक्रम ( माहेश्वरी समाज) मे शामिल होने के लिए इंदौर पहुँचे। इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए लोकसभा अध्य्क्ष ने कहा कि हालिया दिनों में दिल्ली में सभी सदनों के पधाधिकारियों का सम्मेलन हुआ था, जिस में सभी प्रमुखों ने अपनी बात रही इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ने चिंता जताई कि वर्तमान में लोकसभा राज्य सभा और विधानसभा में सत्रों की संख्या घट रही है, साथ ही सत्रों में चर्चा भी नही होती इसलिए जरूरी है नए विधायको को मौका दिया जाए।
दूसरी और राहुल गांधी धारा 370 को लेकर बयान दे रहे हैं, इस पर कहा कि सरकार सदन में कई भी विधयेक लाती ही उस पर सर्वसम्मति का प्रयास करती है सभी सदस्यों को अभिव्यक्ति की स्वंत्रतात है।