रा.उ.मा.वि सलखा के प्रधानाचार्य व पीओ पर अभद्र व्यवहार का आरोप, ग्रामीणों ने की उच्च अधिकारियों से शिकायत
जेसलमेर – राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सलखा के प्रधानाचार्य शैतान सिंह मीणा पर गांव के ग्रामीणों ने जानबूझकर विद्यालय का स्तर गिराने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने बताया प्रधानाचार्य शैतान सिंह मीणा ने विद्यालय को कचरे का डिब्बा बनाकर रखा है, वह अपनी नादरशाही के चलते जानबूझ कर सफाई नही होने देता व छात्र छात्राओं को परेशान करता है। विद्यालय की स्थिति देखने से पता चलता है वहां वातावरण बिल्कुल खराब कर रखा है, शौचालय कचरे से भरे पड़े है पीने के पानी की कोई व्यवस्था नही है।
बच्चो को गंदा पानी पीने पर मजबूर होना पड़ता है। इस वजह से छात्रों के अभिभावकों के साथ कई बार झड़प भी हो चुकी है । इसके साथ ही अभिभावकों ने यह भी बताया कि शैतान सिंह विद्यालय के स्टाफ से अभद्र व्यवहार करने व महिला कार्मिकों को परेशान करने से भी नही चूकता। वहाँ शौचालय सही न होने से छात्राओं व स्टाफ को बहुत परेशानी उठानी पड़ रही है। लेकिन लंबे समय से इसी विद्यालय रहने के कारण शैतान सिंह के हौसले बढे हुए है। सलखा गांव के ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से औचक निरीक कर शख्त कार्यवाही की मांग की है।