इंदौर में कांग्रेस बाला बच्चन, सज्जन सिंह वर्मा और जीतू पटवारी के विभिन्न मामलों पर बयान, सोंटा के धमकाने वाले कांड पर जीतू बोले : मेरा कोई लेना देना नहीं, निष्पक्ष कार्यवाही कर पुलिस, बाला बच्चन बोले कानून से ऊपर कोई नहीं, दिग्विजय पर पलटवार करते हुए सज्जन वर्मा बोले : दिग्विजय अपने शासन के अधूरे काम पूरे करवाने के लिए लिख रहे चिठ्ठी
इंदौर – उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी पहुंचे खजराना गणेश मंदिर, इस मौके पर की प्रदेश की सुख ओर समृद्धि की कामना, शाजापुर में नदी में बच्चों के लापता होने पर जताई चिन्ता, इंदौर में कांग्रेस नेता द्वारा एक महिला को कल धमकाने की वायरल वीडियो पर बोले मंत्री।
पुलिस को बिना पार्टी को ध्यान में रखकर कार्रवाई करनी चाहिए, निष्पक्ष कार्रवाई करे पुलिस, तुलसी सिलावट ओर जीतू पटवारी उनके साथ है।
”कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पर बयान”
जो काम एक फोन पर हो सकता है उसके लिए पत्र लिखने की जरूरत नहीं, सज्जन सिंह बोले दिग्विजय सिंह के कार्यकाल में जो काम अधूरे रह गए उन्हें पूरा करवाना चाहते हैं, दिग्विजय सिंह पत्र लिखने के बजाए फोन पर निर्देश देंगे तो काम जल्द होगा, पत्र लिखना विपक्ष का काम है, पार्टी के नेताओं का काम आदेश देना है, सज्जन सिंह वर्मा बोले मुझे नहीं मिला दिग्विजय सिंह का पत्र।
सज्जन सिंह वर्मा ने बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को कहां मूर्ख, कहां ज्योतिरादित्य सिंधिया को कांग्रेस ने प्रदेश से बाहर नहीं किया, जबकि बीजेपी ने शिवराज ओर कैलाश को किया बाहर, बीजेपी ने उड़नखटोले पर बैठने वालों को दिखाया बाहर का रास्ता।
”कांग्रेस नेता स्वर्ण सिंह सोंटा के महिला को धमकाने का मामले में बोलो गृह मंत्री बाला बच्चन”
कहां कानून से ऊपर कोई नहीं, मैं पुलिस अधिकारियों से लूंगा जानकारी, जनता की हिफ़ाजत सरकार की प्राथमिकता।